17 सितम्बर 2024 के 10 कर्रेंट अफेयर्स जो आपके परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे तो इन्हें आप याद कर लें ताकि कहीं भी इस तरह का क्वेश्चन पूछा जाये तो तुरंत जवाब दे सकें.
17 September Daily Current Affairs Today in Hindi
Q 1. रेलवे ने पहली ‘वंदे मेट्रो’ का नाम बदलकर क्या रखा है?
(A) नमो मेट्रो
(B) नमो भारत रैपिड रेल
(C) नमो भारत मेट्रो
उत्तर – (B) नमो भारत रैपिड रेल
Q 2. ट्रंप का वेस्ट पॉम बीच रेजॉर्ट किस अमेरिकी राज्य में है, जहां के गोल्फ क्लब में उन पर हमला नाकाम किया गया?
(A) फ्लॉरिडा
(B) केंचुकी
(C) वॉशिंगटन
उत्तर – (A) फ्लॉरिडा
Q 3. दुनिया का सबसे पुराना लिखित संविधान किस देश का है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
उत्तर – (B) अमेरिका
Q 4. जम्मू-कश्मीर में इससे पहले विधानसभा चुनाव कब हुए थे?
(A) 2014
(B) 2019
(C) 2012
उत्तर – (A) 2014
Q 5. हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद जैवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2024 में कौन सा मेडल जीता?
(A) सिल्वर
(B) गोल्ड
(C) ब्रॉन्ज
उत्तर – (A) सिल्वर
Q 6. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार पोलारिस डॉन क्रू 5 दिन के स्पेस मिशन को पूरा कर धरती पर कहां उतरे?
(A) फ्लोरिडा के तट पर
(B) फ्रांस के इंग्लिश चैनल पर
(C) अरब सागर में
उत्तर – (A) फ्लोरिडा के तट पर
Q 7. भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी, लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. कौन सी सेलबोट से दुनिया के चक्कर लगाएंगी?
(A) आईएनएसवी मस्तूल
(B) आईएनएस विक्रम
(C) आईएनएसवी तारिणी
उत्तर – (C) आईएनएसवी तारिणी
Q 8. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आई किताब Nexus अभी चर्चा में है। इसके लेखक का नाम क्या है?
(A) ब्रेड स्मिथ
(B) युवल नोवा हरारी
(C) सलमान
उत्तर – (B) युवल नोवा हरारी
Q 9. वेनेजुएला के राष्ट्रपति का नाम क्या है, जिनकी हत्या की साजिश में छह विदेशी गिरफ्तार हुए हैं?
(A) निकोलस पेड्रिक
(B) निकोलस मादुरो
(C) मादुरो पॉल
उत्तर – (B) निकोलस मादुरो
Q 10. गोपाल कांडा किस पार्टी के प्रमुख हैं, जिनके लिए बीजेपी के सिरसा उम्मीदवार ने चुनाव से नाम वापस लिया है?
(A) हरियाणा लोकहित पार्टी
(B) हरियाणा विकास पार्टी
(C) हरियाणा विकास दल
उत्तर – (A) हरियाणा लोकहित पार्टी
Read More: